स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट डाक सेवाकर्मियों को किया सम्मानित

वाराणसी (जनवार्ता) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय डाक वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र की प्रगति, विकास और समृद्धि की दिशा में किए गए प्रयासों को याद करने का अवसर देता है।

कर्नल विनोद ने कहा कि भारतीय डाक आज केवल पत्र और डाक सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, डिजिटल सेवाओं और सरकारी योजनाओं का भी प्रमुख माध्यम बन चुका है। वाराणसी क्षेत्र ने डिजिटल बैंकिंग, ई-कॉमर्स डिलीवरी और ग्रामीण वित्तीय समावेशन में विशेष योगदान दिया है।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें वाराणसी, बलिया, गाजीपुर और आसपास के क्षेत्रों से आए दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जैसे—श्री रविंद्र साह, श्री सतीश यादव, श्री काशी नाथ तिवारी, श्री प्रकाश यादव, श्रीमती फूल कुमारी, श्री रोशन सिंह, श्री संजय कुमार, श्री राजदीप सिंह, श्री मुन्ना लाल भास्कर, श्री शुभम जायसवाल, श्री ऋषि कुमार, श्री उदय राज पटेल, श्री प्रभाकर सिंह, श्री अमित कुमार, श्री अनुज कुमार, श्री रोहित सिंह, श्री संजय कुमार प्रजापति, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री अर्पित कुमार यादव, श्री राकेश मौर्य, श्री सुनील कुमार यादव, श्री संजय कुमार मौर्य, कुमारी चित्रा, श्री आशीष, श्री अरविंद, श्रीमती चंद्रकला, श्री शिवशंकर सिंह, श्वेता कुमारी, श्री जगदीश पांडेय, श्री ओमकारनाथ राय, श्री प्रिंस कुमार, श्री रितेश जायसवाल आदि।

कर्नल विनोद ने कहा कि इन कर्मियों की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा ने भारतीय डाक को नई पहचान दी है। वाराणसी क्षेत्र आगे भी जनता की सेवा में नवाचार और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।

इसे भी पढ़े   सेनपुरा में फर्जी पशु चिकित्सालय का खेल!

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *