जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सामान्य की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जन शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जन सुनवाई करें और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें।