वरुणा नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव इलाके में मंगलवार को वरुणा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चमाव निवासी दीपक के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था।
जानकारी के अनुसार, स्नान के दौरान दीपक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ मौजूद दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह लापता हो गया। काफी देर तक तलाश के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया।
गंभीर हालत में परिजन उसे व्यास बाग स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है।