केद्रीय कारागार में धूमधाम से निकली तिरंगा यात्रा
वाराणसी (जनवार्ता)। गुरूवार को केन्द्रीय कारागार वाराणसी में तिरंगा यात्रा धूम-धाम से निकाली गयी। तिरंगा यात्रा कारागार के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर कारागार की सभी सर्किलों से होती हुई कारागार के बाहरी परिसरों से गुजरी हुई फिर कारागार के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई।
पूरा कारागार परिवर भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, एवं विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊँचा रहे हमारा जैसे नारों से गुंजायमान होता रहा। कारागार में स्थापित रेडियों स्टूडियों के माध्यम से सम्पूर्ण कारागार में देश भक्ति गीत बज रहे थे। अपने देश के प्रति प्रेम और जज्बा लोगों के अन्दर देखने लायक था। हर कोई ऊँची आवाज में भारत माता की जय जयकार कर रहा था।
तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र, जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार मिश्र, अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय, किशन सिंह वल्दिया, राजा बाबू, अयोध्या प्रसाद सहित कारागार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के साथ-साथ कारागार में निरूद्ध बन्दियों, लम्बरदारों एवं राइटरों ने हाथों में तिरंगा लिये जोशो-खरोश के साथ शिरकत किया।