वाराणसी : महापौर ने फहराया तिरंगा

वाराणसी : महापौर ने फहराया तिरंगा

429 नई रिक्शा ट्रॉलियों को किया सेवा के लिए रवाना

वाराणसी (जनवार्ता)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार सुबह नगर निगम मुख्यालय परिसर में वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके उपरांत आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नगर निगम की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी।

महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य नगर निगम को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बनाना तथा काशीवासियों की सेवा भाव से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के असली आधार स्तंभ सफाई मित्र हैं, जो शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निगम का बजट दो वर्ष पूर्व 900 करोड़ रुपये था, जो बिना किसी टैक्स वृद्धि के बढ़कर 1300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जलकल विभाग को अधिक सुदृढ़ किया गया है तथा ठेकेदारी सीवर व्यवस्था को समाप्त कर प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन सीवर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

हाल ही में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 429 नई रिक्शा ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न वार्डों में रवाना किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सफाई मित्र — मिशाल, आशीष नारायण, सपना, विनोद और अर्जुन — को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्रेष्ठ राजस्व वसूली के लिए राजस्व निरीक्षक सतेंद्र कुमार विश्वकर्मा को और कम्प्यूटरीकरण कार्य में बेहतर योगदान के लिए दिनेश कुमार दुबे (कम्प्यूटर प्रोग्रामर) एवं सौरभ गुप्ता (कम्प्यूटर ऑपरेटर) को सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : तितली गैंग का सरगना मुठभेड़ में गिरफ्तार

महापौर ने यह भी घोषणा की कि आगामी दिनों में नगर निगम के नए सदन भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा कराया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक पाने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. चौधरी सहित सभी पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *