कोइलहवा पुल से महिला ने लगाई छलांग
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला ने वरुणा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना सुबह लगभग 10 बजे कोइल्हवा पुल के पास हुई।
सूचना मिलते ही कैंट थाने से दरोगा हमराह फैंटम दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।
मृतका की शिनाख्त सविता देवी (40 वर्ष), पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासी पहलूपुरा, थाना कैंट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं।