वाराणसी में गौ माता की सेवा कर जहीर बाबा ने पेश की मिशाल
वाराणसी (जनवार्ता) । आदमपुर के सरैया नूरु हाजी के पास स्थानीय निवासी इकबाल भाई ने पूर्व पार्षद सफीकुज्जमा अंसारी को सूचना दी कि एक गौ माता गंभीर रूप से घायल और बीमार हालत में पड़ी हुई है। वह उठ भी नहीं पा रही थी और उसकी स्थिति बहुत नाजुक थी।


सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जहीर बाबा उर्फ अबू हुरैरा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने साथियों अमित बिंद, मुस्तफा अंसारी और अन्य गौ-भक्तों के साथ मिलकर गौ माता को सावधानीपूर्वक उठाया और तत्काल निकटवर्ती पशु अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उचित इलाज शुरू कराया गया।

यह घटना न केवल गौ सेवा की भावना को दर्शाती है, बल्कि समाज में विभिन्न समुदायों के लोग मिलकर बेजुबान जीवों की मदद कैसे कर सकते हैं, इसका जीता-जागता प्रमाण है। जहीर बाबा और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई से गौ माता की जान बचाने की उम्मीद जगी है।

