ज़मीनी विवाद में खूनखराबा,दो भाइयों का कत्ल

ज़मीनी विवाद में खूनखराबा,दो भाइयों का कत्ल
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष हुआ है, इस खूनखराबे की वारदात में दो सगे भाइयों की जान चली गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह वारदात गुरुवार की सुबह हुई है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बरसठी थाना के पल्टूपुर गांव की एक विवादित जमीन खून से लाल हो गई , दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले , इस जंग में पांच लोग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, इस वारदात के पीछे बताया जा रहा है कि दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव अपनी पट्टे की जमीन पर मढ़हा रख रहे थे कि शेषनाथ यादव अपनी जमीन बताकर रोकना शुरू किया और देखते ही देखते लाठी डंडों एवं लोहे की राड से जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट में दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव 60 वर्ष उनका भाई सुभाष यादव 40 वर्ष, भरत लाल यादव 44 वर्ष पुत्रगण पारसनाथ यादव एवं सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव 23 वर्ष, अमित यादव पुत्र भरत लाल यादव 13 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर सुभाष यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके थोड़ी देर बाद सुनील यादव को भी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया । सुभाष यादव एवं दशरथ यादव की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   ममता को लगा एक और बड़ा झटका;TMC विधायक को ED ने किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर पट्टीदारों के काफी दिनों से विवाद चल रहा था , आज सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हो गई , जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे से हमला हुआ जिसमें एक पक्ष पांच लोग घायल हो गए जिसमे दो लोगों की मौत हो गई तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए । अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस तफ़्तीश शुरू कर दी है , एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *