अलका याग्निक को हुई रेयर बीमारी,बॉलीवुड सिंगर्स और फैंस मांग रहे दुआ

अलका याग्निक को हुई रेयर बीमारी,बॉलीवुड सिंगर्स और फैंस मांग रहे दुआ

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुरीली आवाज की मल्लिका प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर बीमारी हो गई है। अलका ने बताया कि उन्हें Rare Sensory Neural Nerve Sensory Loss की दिक्कत हुई है और अपनी इस बीमारी के बारे में जानकारी शेयर करते हुए ये भी बताया कि इसी बीमारी की वजह से वो पिछले काफी समय से गायब थीं। सिंगर ने बताया है कि अपनी इस बीमारी के बारे में जानकर उन्हें काफी झटका लगा और अभी भी वह इससे उबरने की जुगत में लगी हैं। अलका ने अपनी इस बीमारी के बारे में बताते हुए लोगों को कुछ जरूरी सलाह भी दे डाली है।

rajeshswari

अलका ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह एक रेयर डिसऑर्डर की शिकार हो गई हैं और उन्हें सुनाई देना भी बंद हो गया है। अलका ने जैसे ही अपनी इस बीमारी की खबर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, उनके फैन्स उनके लिए चिंतित नजर आ रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।

अलका ने कहा- फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ
अलका याग्निक ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया और लोगों को तेज म्यूजिक से दूर रहने की सलाह भी दी है। अलका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स, कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं। कई हफ्तों तक साहस जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स और वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे ये जानना चाह रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।’

इसे भी पढ़े   प्रियंका के बॉलीवुड पर खुलासे के बाद सपोर्ट में उतरीं कंगना,बोलीं-करण जौहर ने किया था बैन

फैंस और यंग साथियों को अलका ने दी सलाह
उन्होंने आगे बताया है, ‘मेरे डॉक्टरों ने इस रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस की वजह डाइग्नोज की और बताया कि इसकी वजह एक वायरल अटैक है। इस अचानक आए सेटबैक के बारे में मुझे पहले से कोई भनक ही नहीं थी। मैं इस समस्या से लड़ने की कोशिश कर रही हूं, प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा। अपने फैंस और यंग साथियों को बताना चाहूंगी कि बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के इस्तेमाल करते हुए आप सावधान रहें। एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान को लेकर भी बातें करूंगीं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट की मदद से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी।’

ईला अरुण ने कहा- ये खबर दिल तोड़ने वाली है
अलका के इस पोस्ट पर सोनू निगम ने रिएक्शन दिया है और लिखा है, ‘मुझे पता लगा कि कुछ सही नहीं हो रहा, मैं आपसे मिलूंगा जब वहां आऊंगा, ईश्वर आपको जल्दी ठीक करें।’ ईला अरुण ने कहा, ‘मुझे ये सुनकर बहुत बुरा लगा। मैंने तुम्हारी फोटो देखी और रिएक्ट किया, लेकिन ,सच ये है कि ये खबर दिल तोड़ने वाली है। लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से और आजकल के बेस्ट डॉक्टरों की मदद से तुम जल्दी ही अच्छी हो जाओगी और हम तुम्हारी प्यारी सी आवाज फिर से सुन सकेंगे। अपना हमेशा ध्यान रखो।’

इसे भी पढ़े   Congress ने भगवान राम से की Rahul की तुलना;भड़की BJP

पूनम ढिल्लों ने कहा- ढेर सारा प्यार, दुआ और आशीर्वाद है तुम्हें
पूनम ढिल्लों ने भी उनके पोस्ट पर रिएक्ट किया है और लिखा, ‘ढेर सारा प्यार, दुआ और आशीर्वाद है तुम्हें, तुम्हें जल्द ही स्वस्थ होने और स्वस्थ बनने के लिए प्यार की सारी शक्तियां मिलेगी। ढेर सारा प्यार तुम्हें।’

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *