वाराणसी में बाबा रमेशानंद पर हमला:सिर पर गम्भीर चोट,ट्रॉमा सेंटर में भर्ती,पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी में बाबा रमेशानंद पर हमला:सिर पर गम्भीर चोट,ट्रॉमा सेंटर में भर्ती,पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रमना में वीतरागानंद सरस्वती बाबा कुटिया आश्रम के बाबा रमेशानंद पर बुधवार रात गढ़वा घाट में हमला किया गया। 10 से 12 हमलावरों ने बाबा के सिर पर भारी वस्तु से वार किया।

rajeshswari

लहूलुहान हाल में बाबा को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके से दो हमलावरों को लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लंका क्राइम इंस्पेक्टर शिवधारी पासवान ने बताया कि बाबा की तहरीर पर जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।

बाबा रमेशानंद ने बताया कि बुधवार रात नौ बजे के बाद वह गढ़वा घाट के हनुमान मंदिर से दर्शन कर चार पहिया से आश्रम लौट रहे थे। थोड़ा आगे बढ़ने पर 10 से 12 युवकों ने उनके वाहन को रोक लिया। जैसे ही वह कार से बाहर निकले पीछे से एक युवक ने सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर दिया। बाबा ने अपने लिखित तहरीर में बताया कि आरोपियों के हाथ में असलहे, रॉड और डंडे भी थे।

रमेशानंद ने बताया कि हम प्रतिदिन की तरह अपने आश्रम जा रहे थे। तभी एक युवक ने गाड़ी रोकवाई जैसी ही गाड़ी रूका तभी बहुत से युवकों ने वाहन सहित उन्हें जलाने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर पहुंचे साहनी बस्ती के लोग हमलावरों पर टूट पड़े तो वह भाग निकले। जिसमें दो को पकड़कर पुलिस को दे दिया गया। इस घटना में मेरे सर पर चोट आया हैं।

इसे भी पढ़े   अज्ञात युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *