ट्रक के टक्कर से वाइक चालक की दर्दनाक मौत

ट्रक के टक्कर से वाइक चालक की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के संतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार के भोर पड़रिया मोड़ के पास ट्रक के टक्कर से वाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विनोद उम्र 36 पुत्र राजकुमार निवासी अमोई खचहां ।शनिवार के भोर इसके पत्नी के पेट में दर्द होने पर एम्बुलेंस से पत्नी को पटेहरा पीएचसी भेजा और वाइक से एम्बुलेंस के पीछे जा रहा था। पड़रिया मोड़ के पहले दीपनगर से आ रही केला लादकर ट्रक अनियंत्रित होकर दुसरे तरफ़ पर जा रहा वाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने पर ट्रक 30 मीटर दूर जाकर पेड़ से टकरा गई।वाइक चालक ट्रक में फस गया था ट्रक से घसीटा चला गया। जिससे घसीट कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं संतनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक में फसे शव को निकालकर कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई जुट गई है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   डबल मर्डर:पत्नी और मासूम बेटी की चाकू से गोदकर हत्या
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *