गोरखपुर : तीन लाख रुपये के लिए भाई ने की बहन की हत्या, शव बोरे में भरकर फेंका गन्ने के खेत में

गोरखपुर : तीन लाख रुपये के लिए भाई ने की बहन की हत्या, शव बोरे में भरकर फेंका गन्ने के खेत में

गोरखपुर (जनवार्ता)। जिले के रामपुर नयागांव इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तीन लाख रुपये के विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो दिन बाद शव बरामद कर लिया है।

rajeshswari

नीलम निषाद (19 वर्ष), निवासी रामपुर नयागांव, 27 अक्तूबर की शाम करीब पांच बजे घर से निकली थी और इसके बाद वापस नहीं लौटी। देर रात उसकी बहन इसरावती देवी ने 112 नंबर पर गुमशुदगी की सूचना दी। अगले दिन परिजनों ने थाने में तहरीर देकर नीलम के भाई राम आशीष निषाद पर हत्या का शक जताया। परिवार का कहना था कि दोनों के बीच तीन लाख रुपये के लेन-देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने राम आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि वह कुशीनगर के कप्तानगंज में अपनी पत्नी के पास गया था। हालांकि, पुलिस की सर्विलांस टीम और जुटाए गए साक्ष्यों ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान राम आशीष टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि तीन लाख रुपये के विवाद को लेकर बहन से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शव को बोरे में भरकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया इलाके के एक गन्ने के खेत में फेंक दिया।

इसे भी पढ़े   भारतीय पथ विक्रेता संघ की बैठक में धर्मेंद्र पांडे बने महानगर सचिव

बुधवार देर रात पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर खेत से नीलम का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, “आरोपी भाई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि बहन की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव खेत में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *