निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

पुलिस ने दी अंतिम सलामी

अम्बेडकरनगर (जनवार्ता)। वाराणसी विभिन्न जनपदों के थानों में प्रभारी निरीक्षक रहे अश्वनी चतुर्वेदी का शनिवार को उनके पैतृक गांव केदारूपुर, जनपद अम्बेडकरनगर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। कम्हरियाघाट पर हुए अंतिम संस्कार में उनके बड़े पुत्र प्रांजल उर्फ सोम चतुर्वेदी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सीओ प्रदीप सिंह चंदेल की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक निरीक्षक को अंतिम सलामी दी।

अंतिम विदाई के समय परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस विभाग के अधिकारियों की आंखें नम थीं। बीते शुक्रवार को लखनऊ में तैराकी के दौरान डूबने से निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी की असमय मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु की खबर से पुलिस महकमे और क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

अश्वनी चतुर्वेदी अपने कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़े   दीनदयाल अस्पताल के बाहर बढ़ा अतिक्रमण, जाम से लोग परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *