हेड कांस्टेबल के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख के आभूषण चोरी
चोरों ने पुलिसकर्मी के घर में सेंध लगाकर विभाग में मचाई खलबली

वाराणसी (जनवार्ता) । शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर स्थित मां गायत्री धाम कालोनी फेस-1 में चोरों ने हेड कांस्टेबल राकेश यादव के बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर घुसे और दो कमरों की आलमारियों को तोड़कर सोने की चैन, अंगूठी, कनफूल, हार तथा चांदी की पायल समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए।
घटना के समय हेड कांस्टेबल राकेश यादव अपने परिवार के साथ निजी कार्य से पैतृक निवास पर गए हुए थे। दो दिन बाद जब वे घर लौटे तो सामान बिखरा देख दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और मामले की छानबीन में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कालोनी में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर अब तक आम लोगों के घरों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब पुलिसकर्मी के घर में सेंधमारी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
कालोनीवासियों ने रात्रिकालीन पुलिस गश्त न होने को चोरी की बढ़ती घटनाओं की बड़ी वजह बताया। लोगों का कहना है कि शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों का पसंदीदा इलाका बन चुका है। आए दिन हो रही चोरियों से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, जबकि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

