घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई

घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई

सोनभद्र। क्षेत्र के खुटहा बाईपास मोड़ के पास शनिवार को घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर मे लगी आग की लपट से उस पक्के मकान में भी मामूली रूप से आग पकड़ ली। खुटहा बाईपास मोड़ पर रवि विश्वकर्मा का घर है। उनके घर में उनकी पत्नी किरन जोकि बीडीसी भी है। शनिवार को सुबह करीब आठ बजे घर में खाना बन रहा था कि सिलेंडर की गैस लीकेज होने के कारण अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया। सिलेंडर धू-धू करके जलने लगा। घर में भी थोड़ी सी आग पकड़ लिया। घटना मकान के ऊपरी तल का है। घर मे रहे अन्य जनों को मालूम होने पर जलते हुए सिलेंडर को हिम्मत कर बड़ी सूझबूझ से मकान से नीचे खेत मे फेका गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। मकान में लगे आग को तो बुझाने में लोगों को सफलता मिल गई लेकिन सिलेंडर की आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई थी। तभी सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस व केवली फायर ब्रिगेड स्टेशन से पहुँची दमकल के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि कुछ कपड़े रजाई गद्दे आग बुझाने में जल गए हैं, बाकी कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह घटना का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि संयोग से कोई क्षति नहीं हुई, ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर नियंत्रण हो गया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   वादी पक्ष ने बहस में कहा- ज्ञानवापी वक्फ की सम्पत्ति
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *