सड़क पर बने गड्ढे के चलते बाइक पर सवार महिला की मौत

सड़क पर बने गड्ढे के चलते बाइक पर सवार महिला की मौत

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखास सद्भावना पुल के निकट सड़क पर बने गड्ढे के चलते बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। खुटहन थाना क्षेत्र के बिशहुर गांव निवासी विनय कुमार पांडे अपनी पत्नी विभा पांडे 40 वर्ष के साथ आवश्यक कर से जौनपुर आए हुए थे। बुधवार दिन के लगभग 10:00 बजे वह सद्भावना पुल से ओलंदगंज जा रहे थे कि इस समय सड़क पर रहे एक गड्ढे में उनकी बाइक चली गई। पीछे बैठी महिला असंतुलित बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एक ही बाइक पर तीन सवार थे इसीलिए बाइक और भी संतुलित नहीं हो पाई। महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा के अनुसार महिला के सिर में पीछे चोट लगने के कारण उसे हेड इंजरी हो गई थी। पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   सपा MLA इरफान सोलंकी और भाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *