चितईपुर: पुलिस ने तीन बाइक चोरों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) | चितईपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है।

सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने चितईपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में तीन नाबालिगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पूर्व में भी कई मोटरसाइकिलें चुराकर न्यू आइडियल स्कूल, नासिरपुर के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखते थे। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर मौके से आठ और मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो सुपर स्प्लेन्डर, हीरो पैशन प्रो और हीरो होंडा पैशन प्लस सहित कुल नौ बाइक शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया कि इन वाहनों में से कुछ पर चोरी के मुकदमे थाना लंका और चितईपुर में दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार के अलावा उपनिरीक्षक राजकुमार, रवि पाण्डेय, रवि चौहान, सिद्धार्थ यादव, राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल राजय भारतीया, सतीशचन्द यादव तथा क्राइम टीम के कमल किशोर और हर्षित सोनी शामिल रहे।

