अजय राय सहित 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अजय राय सहित 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चौथे दिन अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

rajeshswari

अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

शनिवार एवं रविवार को लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान- पीस पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव-भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।
अजय राय ने बड़ा गणेश मंदिर में पूजन कर बेनियाबाग से सायकिल से जुलूस निकल कर कचहरी पहुंच नामांकन किया। भारी संख्या में सपा कांग्रेस और आप कार्यकर्ता शामिल हुए।

इसे भी पढ़े   यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड,IMD ने इन शहरों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *