गौतम अडानी के खाते में एक और कामयाबी दर्ज,Nifty में शामिल होगी अदानी एंटरप्राइजेज

गौतम अडानी के खाते में एक और कामयाबी दर्ज,Nifty में शामिल होगी अदानी एंटरप्राइजेज
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के खाते में एक और जबरदस्त कामयाबी दर्ज हो गई है। अदानी की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल हो जाएगी। अदानी इंटरप्राइजेज 30 सितंबर से श्री सीमेंट (Shree Cement) की जगह बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल होगी।

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बाद निफ्टी इंडेक्स में शामिल होने वाला यह दूसरा स्टॉक होगा। अदानी समूह की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज के निफ्टी में शामिल होने से उसके स्टॉक में 183 मिलियन डॉलर की आमद होने की उम्मीद है। बता दें कि देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने नेक्स्ट50 (Nifty Next 50) में भी बदलाव का फैसला किया है। इसे ‘जूनियर निफ्टी’ कहा जाता है। इसमें अदानी टोटल गैस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, एम्फैसिस, मदरसन इंटरनेशनल और श्री सीमेंट्स शामिल हैं। अदानी एंटरप्राइजेज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ल्यूपिन, माइंडट्री, पीएनबी, सेल और जायडस लाइफसाइंसेज जूनियर निफ्टी इंडेक्स छोड़ देंगे।

कंपनी का मूल्य अब 3.68 लाख करोड़ रुपये है। 2022 में कंपनी के शेयरों में 88 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइसेस बाजार में 17वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी है। बाजार पूंजीकरण के आधार पर यह एशियन पेंट्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, बजाज फिनसर्व और मारुति सुजुकी से कहीं अधिक बड़ी है।

25 साल में गौतम अदानी की कुल संपत्ति 13 गुना बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गई है। उनकी संपत्ति कई कंपनियों के मुकाबले कहीं अधिक है। केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का एमकैप उनकी निजी संपत्ति से ज्यादा है। गौतम अदानी, अदानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी ग्रुप की 7 अन्य सूचीबद्ध कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पोर्ट्स, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी विल्मर शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने हाल ही में लुइस वुइटन के अध्यक्ष और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के शीर्ष 3 में अपनी जगह बनाई। इस सूची में शामिल होने वाले पहले एशियाई कारोबारी बन गए। उनकी कुल संपत्ति 137.4 अरब डॉलर आंकी गई है।

इसे भी पढ़े   एशिया के दानवीरों के लिस्ट मे अडानी हुए शामिल 

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *