एक महीने में 20% उछलेगा Paytm का शेयर… 1000 कर्मचारियों की छंटनी

एक महीने में 20% उछलेगा Paytm का शेयर… 1000 कर्मचारियों की छंटनी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह कंपनी की कुल स्ट्रेंथ का करीब 10 फीसदी है। कंपनी का कहना है कि इससे उसे कर्मचारियों पर खर्च होने वाली 10 से 15 फीसदी लागत की बचत होगी क्योंकि एआई ने उम्मीद से बेहतर काम किया है। कंपनी का कहना है कि एआई से वर्कफोर्स में मामूली गिरावट आएगी। हालांकि कंपनी ने साथ ही दावा किया है कि उसे कोर पेमेंट बिजनस में अगले साल 15,000 लोगों की भर्ती होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने पेटीएम में छंटनी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।

करण नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब पेटीएम मुनाफे को लेकर गंभीर हो गई है। यह पेटीएम के स्टॉक के लिए बहुत जरूरी है। अब पेटीएम का स्टॉक एक महीने में 20 फीसदी चढ़ना चाहिए।’ पिछले सत्र में पेटीएम का शेयर 0.53% तेजी के साथ 641.90 रुपये पर बंद हुआ। 20 अक्टूबर को यह 998.30 रुपये पर पहुंचा था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। लेकिन उसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई है। पेटीएम का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह कभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंच पाया।

क्या-क्या कहा यूजर्स ने
यश शाह नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसके साथ ही यह बहुप्रतीक्षित बहस भी शुरू हो गई है कि एआई के कारण लोगों की नौकरी जाएगी या नहीं। रिषि नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब और कंपनियां इस रास्ते पर चलेंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, कल पेटीएम का शेयर अपर सर्किट छुएगा। म्यूचुअल फंड और एफआईआई इसे हाथोंहाथ लेंगे। इसी तरह विशाल गुप्त नाम के एक यूजर ने लिखा कि पेटीएम के शेयर का अल्टीमेट टारगेट 197 रुपये है।

इसे भी पढ़े   IAF चीफ ने राफेल में भरी उड़ान, बोले- हमें 4.5 जेनरेशन एयरक्राफ्ट की जरूरत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *