जेपी की जयंती पर सिताबदियारा आएंगे अमित शाह

जेपी की जयंती पर सिताबदियारा आएंगे अमित शाह
ख़बर को शेयर करे

जेपी की  जयंती कार्यक्रम में दो घंटे गृहमंत्री अमित शाह बिताएंगे। स्मारक में जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा का इस दौरान वह अनावरण भी करेंगे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मंगलवार को गृहमंत्री सिताबदियारा आएंगे। वे लाला टोला में जेपी स्मारक भवन में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रदेश के कई मंत्री शामिल हो सकते हैं।

अमित शाह दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगे और 2.10 वापस रवाना होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार अधिकारियों का दौरा चलता रहा। एडीजी स्तर के अधिकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लेते रहे। इस कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। यहां कई मंत्री निरीक्षण कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर आयोजित कार्यक्रम पर राजनीतिक जगत की नजर भी लगी हुई है। इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी की पुण्यतिथि पर यहां आ चुके हैं। अब गृहमंत्री यहां से दोनों राज्यों को साधने का प्रयास करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए सोमवार को सहायक पुलिस महानिदेशक रामकुमार डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार व एसपी बलिया राजकरन नय्यर के साथ सिताबदियारा पहुंचे। बिहार के डीआईजी, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से सुरक्षा के विषय में चर्चा की। निर्णय लिया गया कि दोनों प्रांतों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

एडीजी रामकुमार ने बताया कि कार्यक्रम बिहार में है लेकिन उसके कुछ ही कदम पर उत्तर प्रदेश का इलाका है। इसके कारण हम लोगों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कार्यक्रम में नौ क्षेत्राधिकारी, 16 एसएचओ/एसओ, 30 इंस्पेक्टर व एक हजार पुलिस के जवान उत्तर प्रदेश की तरफ से तैनात किए जाएंगे। लालाटोला में कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगा। इसमें 12 मजिस्ट्रेट, तीन राजस्व निरीक्षक, 20 लेखपाल, दो खंड विकास अधिकारी, 20 पंचायत अधिकारी/सहायक पंचायत अधिकारी की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़े   भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के सुरक्षा में चूक,अमित शाह को लिखी चिठ्ठी 

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *